Rewa news:छिजवार-मद्धेपुर मार्ग खस्ताहाल,एक साल में ही उखड़ गई सड़क, गारंटी के बाद भी मरम्मत नहीं!
बेला . पांच साल की गारंटी वाली सड़क एक वर्ष में ही जगह-जगह उखड़ गई है। जिससे क्षेत्रीय रहवासियों के साथ ही वाहन चालक और यात्री परेशान हो रहे हैं। वहीं निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।
जानकारी के अनुसार, नौवस्ता क्षेत्र की दो किमी की छिजवार-मद्धेपुर सड़क का निर्माण एक साल पहले 260 लाख रुपए खर्च कर कराया गया था। लेकिन सड़क एक वर्ष में ही उखड़ चुकी है। आरडी चौराहा के पास सड़क खराब होने से आए दिन मोटरसाइकिल सवार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। जब एक वर्ष में ही सड़क टूट गई तो पांच वर्ष में सड़क की दशा क्या होगी यह विचारणीय है। इसके वावजूद निर्माण एजेंसी द्वारा सड़ककी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। ग्राम पंचायत छिजवार के सरपंच ज्ञानेंद्र सिंह साहित माया प्रकाश तिवारी, ज्ञानेंद्र शर्मा ने कहा कि जब सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था तब खराब निर्माण पर आपत्ति की थी। जिसके बाद जांच टीम मौके पर पहुंची और गुणवत्ताहीन कार्य पाए जाने पर रोक लगा दी थी। लेकिन चार माह बाद फिर कार्य शुरू हुआ। लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा गुणवत्तापूर्ण सड़क नहीं बनाई गई और ठेकेदार को भुगतान करा दिया। अब जगह-जगह सड़क उखड़ने लगी है। जिस पर छिजवार और मद्धेपुर के रहवासियों ने प्रशासन से मरम्मत कराने की मांग की है।