रीवासिटी न्यूज
Rewa news:बच्चे के इलाज के लिए आगे आए भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता!

Rewa news:बच्चे के इलाज के लिए आगे आए भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता!
रीवा . रायपुर कर्चुलियान तहसील अंतर्गत ग्राम पहडिय़ा निवासी संस्कार विश्वकर्मा (12) के इलाज के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता ने आगे आकर मदद की है। संस्कार के हाथ एवं पैर की हड्डियां टेढ़ी हैं, जिससे उसको चलने एवं काम करने में दिक्कत हो रही है। परिजन उसको लेकर भाजपा कार्यालय पहुंचे थे। जहां बच्चे के इलाज के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष गुप्ता एवं युवा व्यापारी महासंघ रीवा के अध्यक्ष मोहित गुप्ता और कोषाध्यक्ष रोहित ठरवानी के हांथों से सहयोग राशि प्रदान की गई। साथ ही उसको रीवा से दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल के लिए रवाना किया गया। इससे बच्चे केा समुचित इलाज मिल सकेगा। इस दौरान भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के संयोजक भूपेन्द्र विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजना के लोग अन्य मौजूद रहे।