Rewa news:वेंकट क्लब को रचनात्मक और खेल गतिविधियों का केन्द्र बनाएं: कमिश्नर बीएस जामोद

Rewa news:वेंकट क्लब को रचनात्मक और खेल गतिविधियों का केन्द्र बनाएं: कमिश्नर बीएस जामोद
रीवा. कमिश्नर बीएस जामोद ने वेंकट क्लब में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में कहा कि सभी अधिकारी ऐतिहासिक वेंकट क्लब में सक्रिय भागीदारी निभाकर इसे रचनात्मक और खेल गतिविधियों का केन्द्र बनाएं। क्लब में लॉन टेनिस, बिलियर्ड्स, बैडमिंटन तथा अन्य खेलों के साथ जिम की सुविधा उपलब्ध है। इनका उपयोग क्लब के सदस्य के सभी परिवारजन भी उठा सकते हैं।
पुनर्घनत्वीकरण योजना से क्लब का विस्तार कर नवीन भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसमें आठ कमरे तथा रेस्टोरेंट की सुविधा उपलब्ध रहेगी। अधिकारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों को अन्य लोगों से व्यंकट क्लब में मिलने-जुलने का अच्छा अवसर प्राप्त होगा। कमिश्नर ने कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड को नवीन भवन का निर्माण शीघ्र पूरा कराने तथा फर्नीचर के लिए इस वर्ष की कार्ययोजना में प्रस्ताव शामिल करने के निर्देश दिए। बैठक में डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने भी अपनी बात रखी। क्लब के सचिव डॉ आनंद सिंह ने बताया कि क्लब में वर्तमान में सभी प्रमुख इंडोर गेम खेलने की सुविधा है। इसमें वर्तमान में 390 सदस्य हैं। उन्होंने सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया।