Rewa news:तीन दिन से फूटी पाइपलाइन, सड़क बनी तालाब!
रीवा. मझियार रोड बोदाबाग में पिछले तीन दिनों से पाइप लाइन फूटी हुई है, जिसके कारण लोग परेशान हो रहे हैं। जैसे ही शाम को पानी सप्लाई होता है, फूटी पाइप से पानी बहकर पूरी सड़क पर फैल जाता है और सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है।
इस समस्या की शुरुआत तीन दिन पहले हुई जब एक जेसीबी मशीन ने सड़क में खुदाई की थी, जिसके कारण मेन पाइप लाइन फूट गई। अब पानी की सप्लाई होते ही फूटी पाइप से पानी सड़क पर बहने लगता है, जिससे जलभराव की स्थिति बन जाती है। इस पानी के बर्बाद होने के साथ-साथ लोगों को पानी की कमी भी महसूस हो रही है। अभी तक जिम्मेदारों द्वारा पाइप लाइन की मरमत नहीं करवाई गई है, जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी अभिषेक अग्निहोत्री और सुधीर पाण्डेय ने बताया कि तीन दिन से पाइप फूटी हुई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे क्षेत्र के लोग प्रभावित हैं और पानी की समस्या बढ़ रही है।