Rewa news:मुख्यालय ने डीईओ से मांगी जानकारी,शिक्षकों के सत्यापन में रीवा सहित कई जिलों का टारगेट अभी अधूरा!

Rewa news:मुख्यालय ने डीईओ से मांगी जानकारी,शिक्षकों के सत्यापन में रीवा सहित कई जिलों का टारगेट अभी अधूरा!
रीवा. स्कूल शिक्षा विभाग एजुकेशन पोर्टल 3.0 लॉन्च कर रहा है। इसके पहले प्रदेश के सभी जिलों के स्कूलों और शिक्षकों-कर्मचारियों का ब्योरा अपलोड किया जा रहा है। इसके लिए कई बार जिलों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, लेकिन रीवा सहित कई जिलों का अब तक पूरा नहीं हुआ है।
निर्धारित समय पर इसे पूरा नहीं किए जाने से विभाग के मुयालय ने नाराजगी जाहिर की है। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी से कारण पूछा गया है। जल्द ही टारगेट पूरा नहीं होने का कारण बताएं और जिन कर्मचारियों का सत्यापन होना बाकी है, उन्हें भी पूरा कराएं। जिला शिक्षा अधिकारी से कहा गया है कि वह इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे उनके जिले के सभी स्कूलों से जुड़ी जानकारी के साथ ही सभी लोक सेवकों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। पोर्टल पर जानकारी जैसे ही सार्वजनिक की जाएगी और अगर कोई जानकारी किसी जिले की अधूरी रहेगी तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में 1782 कर्मचारियों की जानकारी अपलोड करना है।
पोर्टल पर लोकसेवकों की जानकारी सत्यापित करने के मामले में कई जिलों में अभी टारगेट पूरा नहीं हुआ है और कार्य पेंडिंग है। इनमें प्रमुख रूप से रीवा जिले में 63, सतना में 27, सिंगरौली में 47, सीधी में 17, पन्ना में 31, उमरिया में 31, शहडोल में 67, अनूपपुर में 44, कटनी में 29, सागर में 103, भोपाल में 6, इंदौर में 58, जबलपुर में 21 सहित अन्य जिलों में सत्यापन का काम पेंडिंग है।