रीवासिटी न्यूज
Rewa news:सीसीटीवी कैमरों के तार काटे, दुकान से लाखों का माल उड़ाया!

Rewa news:सीसीटीवी कैमरों के तार काटे, दुकान से लाखों का माल उड़ाया!
रीवा . बेखौफ चोरों की गैंग ने शनिवार रात बिछिया थाने के चिरहुला कॉलोनी में स्थित मां शारदा ट्रेडर्स दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने दुकान का शटर उखाड़ा, सीसीटीवी कैमरे का तार काटा और लाखों का सामान सहित 20 हजार रुपए नकद चुरा कर फरार हो गए।
पीड़ित दुकान मालिक राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता रात में दुकान बंद कर घर चला गया था। सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो शटर टूटा हुआ था। उन्होंने डायल 100 को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, लेकिन सीसीटीवी कैमरे का तार पहले ही काटा जा चुका था, जिससे चोरों की पहचान नहीं हो पाई। थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।