Rewa news:कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन!
रीवा. राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर रविवार को प्रधानमंत्री के नाम राष्ट्रव्यापी ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रीवा में सांसद जनार्दन मिश्रा के आवास पहुंचकर कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन जिला इकाई रीवा द्वारा प्रान्तीय सदस्य राकेश गौतम के नेतृत्व में सांसद जनार्दन मिश्रा के आवास पर ज्ञापन सौंपा गया। संगठन द्वारा पुरानी पेंशन बहाली से संबंधित समय-समय पर विभिन्न आदेश एवं राजपत्रों का बिंदुबार उल्लेख किया गया। इसमें कुल मिलाकर 11 बिंदु शामिल किए गए। मुख्य रूप से 2005 के बाद से लागू एनपीएस राष्ट्रीय पेंशन योजना तथा अब 2025 से यूपीएस यानी यूनिफाइड पेंशन योजना लागू किए जाने का प्रावधान किया गया है। जो विकल्प के रूप में 2005 के बाद भी नियुक्त कर्मचारियों के लिए उपलब्ध है जिसमें कर्मचारियों को एनपीएस तथा यूपीएस में से किसी एक विकल्प के चयन का अवसर दिया गया है। कर्मचारियों का कहना है कि यह दोनों विकल्प उनके हितों में नहीं हैं। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रान्तीय उपाध्यक्ष रमाकांत शुक्ला, जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जितेंद्र कुमार चतुर्वेदी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रामपाल गौतम, जिला महासचिव कमल नारायण त्रिपाठी, ब्लॉक अध्यक्ष दिनकर प्रसाद पांडेय, राजेश कुमार शुक्ला, अनिल विश्वकर्मा, संतोष कुमार साकेत , प्रमोद कुमार सिंह सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।