Rewa news:नए बसस्टैंड के फ्लाईओवर की बिजली दे रही दगा,अंधेरे में बड़ी दुर्घटना की आशंका!
रीवा. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है शहर में बिजली कटौती की समस्या भी शुरू हो गई है। शहर के कई हिस्सों में लगातार बिजली की ट्रिपिंग हो रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर नए बस स्टैंड के फ्लाईओवर की लाइट भी बार-बार ट्रिप होती रहती है, जिससे अंधेरे के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।
शाम को फ्लाईओवर की लाइट एक घंटे तक लगातार बंद रही। इस दौरान कई बार लाइट बंद हुई, जिससे वाहन चालकों और यात्रियों को असुविधा हुई। फ्लाईओवर रीवा-प्रयागराज और बनारस मार्ग का हिस्सा है, जहां भारी संख्या में वाहन रोजाना गुजरते हैं। विभाग के अधिकारियों से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि फ्लाईओवर की लाइट बंद नहीं की जाती, लेकिन कभी-कभी किसी फॉल्ट की वजह से बिजली कुछ समय के लिए बंद हो जाती है। कार्यपालन यंत्री नरेंद्र मिश्रा ने बताया, शहर के प्रमुख स्थलों की बिजली बंद न रहे, इसका ख्याल रखा जाता है।