Rewa news:3 माह बाद भी जांच प्रतिवेदन नहीं आया, जिला शिक्षा अधिकारी की भूमिका संदिग्ध!

Rewa news:3 माह बाद भी जांच प्रतिवेदन नहीं आया, जिला शिक्षा अधिकारी की भूमिका संदिग्ध!

 

 

 

 

 

रीवा . जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित जांच दल ने स्कूल पहुंचकर जानकारी हासिल की, लेकिन करीब तीन महीने के बाद भी अब तक उस पर कार्रवाई नहीं हुई है। बताया गया कि दिसंबर महीने में शासकीय हाईस्कूल अमिलकी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ था। उसमें जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक संचालक आकांक्षा सोनी को जांच सौंपी थी। संबंधित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया जिस पर शिक्षकों का पक्ष भी आ गया लेकिन अब तक उस मामले में कार्रवाई नहीं की गई है। इस कारण जिला शिक्षा अधिकारी के पास फिर से शिकायत पहुंची है कि अब तक जांच प्रतिवेदन ही नहीं सौंपा गया है।

Exit mobile version