रीवासिटी न्यूज

Rewa news:मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता में आयोजित की गई समीक्षा बैठक!

Rewa news:मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता में आयोजित की गई समीक्षा बैठक!

 

 

 

 

 

 

 

रीवा .जिला पंचायत-रीवा के सभा कक्ष में म0प्र0डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, के समस्त स्टाफ की समीक्षा बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा की अध्यक्षता में आयोजित की गई उक्त समीक्षा बैठक में जिला मिशन कार्यालय के समस्त जिला प्रबंधक, युवा सलाहकार सहित प्रभारी विकासखण्ड प्रबंधक एवं सहायक विकासखण्ड प्रबंधकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। आयोजित समीक्षा बैठक में सर्व प्रथम सभी जिला प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने शाखा की अपडेट जानकारी हेतु गूगल मीट/गूगल शीट के माध्यम से ब्लाक स्तर की प्रति दिन मानीटरिंग करें एवं जिला परियोजना प्रबंधक के माध्यम से प्रगति से अधोहस्‍ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करें। जिला परियोजना प्रबंधक समस्त जिला प्रबंधक के साथ समीक्षा करेंगे। साथ ही ब्लॉक स्तर की समीक्षा करते हुए निम्नानुसार निर्देश दिए गए।

 

 

 

 

 

 

मिशन अंतर्गत गठित स्व-सहायता समूहों के खाते खुलवाने के संबंध में विस्तृत चर्चा कर सहायक विकासखण्ड प्रबंधक से समीक्षा करते हुये पूर्व में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए गए अनुसार समूहों के खाते न खुलने पर अत्यधिक नाराजगी व्यक्त की गई तथा समस्त पुराने खातों को दिनांक-31/03/2025 तक अनिवार्यतः खुलवाने के निर्देश दिये गये साथ ही जिन सहा. विकासखंड प्रबंधकों की प्रगति कम है उनको कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने एवं वेतन रोके जाने के निर्देश दिए।

 

 

 

 

 

 

मिशन अंतर्गत लोकोस एप्प में समस्त स्व-सहायता समूहों के प्रोफाइल अपडेशन का कार्य दिनांक- 28/02/2025 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये थे किंतु उक्त कार्य निर्धारित समय मे पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं संबंधितों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

 

 

 

 

 

 

मिशन अंतर्गत डिजिटल आजीविका रजिस्टर में लखपती दीदी की इन्ट्री का कार्य प्रथम व द्वितीय त्रैमास में अधूरा पाया गया तथा तृतीय त्रैमास का कार्य अभी भी नगण्य के बराबर पाया गया जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य को 31मार्च 2025 तक अनिवार्य रूप पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये।

 

 

 

 

 

 

 

स्व-सहायता समूहों के प्रोफाइल अपडेशन के साथ-साथ ग्राम संगठन एवं संकुल स्तरीय संगठन के लंबित प्रोफाइल अपडेशन के कार्य को दिनाँक 28/02/2025 तक सभी सहायक विकासखण्ड प्रबंधकों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए थे किन्तु उक्त कार्य पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 31 मार्च 2025 तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी सप्ताह में पुनः समीक्षा की जावेगी अपेक्षित प्रगति परलक्षित नहीं होने की दशा में संबंधितों के विरूद्ध अनुशासनात्‍मक कार्यवाही की जावेगी।

 

 

 

 

 

 

समस्त विकासखण्ड आवंटित लक्ष्य एवं पेंडेंसी के अनुरूप सीसीएल के प्रकरण तैयार कर संबंधित बैंक शाखाओं में अनिवार्यतः जमा करावें एवं आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति 31 मार्च 25 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

 

 

 

 

 

 

समस्त विकासखण्ड एजीजीविलिटी के अनुरूप आर.एफ. एवं सीआईएफ बावत् मांग प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

समस्त विकासखण्ड अपने विकासखण्ड अंतर्गत चयनित की गयी कैडर के प्रोफाइल अपडेशन का कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।

 

 

 

 

 

आगामी 15 दिवस में पुनः समीक्षा बैठक का आयोजन प्रस्तावित है। उक्त अवधि में न्यून प्रगति वाले सहायक विकासखण्ड प्रबंधक/प्रभारी विकासखण्ड प्रबंधक के विरूद्ध संविदा सेवा समाप्ति की कार्यवाही किये जाने हेतु वरिष्ठ कार्यालय को लेख किया जावेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button