Rewa news:बड़े बकायादारों के यहां टैक्स न जमा करने पर तालाबंदी शुरू!

Rewa news:बड़े बकायादारों के यहां टैक्स न जमा करने पर तालाबंदी शुरू!
रीवा. नगर निगम ने राजस्व वसूली के लिए बड़े बकायादार व्यापारियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए कई स्थानों पर तालाबंदी की है। जिसके चलते कई बकायादारों ने मौके पर ही राशि जमा कराई जिसके बाद उनके प्रतिष्ठान के ताले खोले गए हैं।
इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों ने पुलिस बल को भी अपने साथ रखा ताकि किसी तरह की घटना नहीं हो। व्यापारी सरिता गुप्ता के प्रतिष्ठान में ताला बंदी किए जाने के बाद 2 लाख 49 हजार रुपए जमा कराया गया। इसके अलावा वार्ड 4 में सुमित गुप्ता के प्रतिष्ठान में 2.86 लाख रुपए जमा नहीं करने पर तालाबंदी की गई। वार्ड 18 में हरदेव काम्पलेक्श का 6.43 लाख रुपए नहीं जमा करने पर तालाबंदी की गई। उपायुक्त एमएस सिद्दीकी ने बताया कि आयुक्त के निर्देशानुसार बकाया राशि पर किसी भी व्यापारी को राहत नहीं दी जाएगी। कार्रवाई में उपायुक्त एमएस सिद्दीकी, सहायक राजस्व अधिकारी रावेंद्र सिंह, नीलेश चतुर्वेदी, राजस्व उपनिरीक्षक सुधांशू विश्वकर्मा मौजूद रहे।