Rewa news:अटल पार्क का महापौर एवं आयुक्त ने किया निरीक्षण,दिया आवश्यक निर्देश!

Rewa news:अटल पार्क का महापौर एवं आयुक्त ने किया निरीक्षण,दिया आवश्यक निर्देश!

 

 

 

 

 

 

 

रीवा . शहर के सिरमौर चौराहे के पास स्थित अटल पार्क को नगर निगम को हस्तांतरण के संबंध में महापौर अजय मिश्रा और निगम आयुक्त सौरभ सोनवणे ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पार्क की आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए। महापौर ने गेट एंट्री रोड के पास खाली स्थान को आवागमन के दृष्टिकोण से व्यवस्थित करने के लिए पेवर ब्लॉक लगाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही पार्क के बाहर एक सुलभ कॉप्लेक्स बनाने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने फब्वारे के आसपास घास लगाने, पार्क में टाइल्स, ग्रेनाइट और पेवर ब्लॉक जो क्षतिग्रस्त हैं, उन्हें बदलने के निर्देश दिए। पार्किंग स्थल के आसपास ग्रीन स्पेस विकसित करने और बैक साइड में बाउंड्री वॉल बनाकर स्थान को सुरक्षित करने के भी निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अटल पार्क के पास बन रही दुकानों का भी जायजा लिया। महापौर ने वहां लैप पोस्ट लगाने और उन दुकानों को मॉडल फूड जोन के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। इसके बाद, उन्होंने तरणताल का निरीक्षण किया और चल रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया, ताकि 1 अप्रैल से शहरवासियों के लिए तरणताल शुरू किया जा सके।

Exit mobile version