Rewa news:केंद्रीय जेल पहुंचे डीजीपी, चखा कैदियों का भोजन, देखी व्यवस्था,बंदियों से पूछी समस्या!
रीवा . पुलिस महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं जीपी सिंह ने बुधवार को केन्द्रीय जेल रीवा का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने केन्द्रीय जेल रीवा के कंट्रोल रूम, कैदियों के अस्पताल, नए बैरकों के निर्माण, इलेक्ट्रानिक फेसिंग वायर का निरीक्षण किया। बैरकों में जाकर कैदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। रसोई घर का निरीक्षण किया और कैदियों को मिलने वाले भोजन को भी चख कर देखा। सख्त निर्देश जारी किए कि कैदियों के हितार्थ जो योजनाएं चल रही हैं उसका लाभ सभी कैदियों को दिया जाए।उनको अपराधों से दूर करने का भी प्रयास करें। जेल अधीक्षक एसके उपाध्याय, कार्यवाहक जेल अधीक्षक सीधी रविशंकर सिंह, प्रभारी जेल अधीक्षक लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, जेलर संजीव कुमार गेंदले, योगेन्द्र पमार उप जेल अधीक्षक, श्याम सिंह कुशवाह सहायक जेल अधीक्षक, शशांक कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।