Rewa news:बाइक से आए आरोपियों ने युवक पर हमला किया, मोहल्ले में आतंक मचाया!

Rewa news:बाइक से आए आरोपियों ने युवक पर हमला किया, मोहल्ले में आतंक मचाया!
रीवा. बाइक से आए युवकों ने मोहल्ले में जमकर आतंक मचाया। एक युवक की बेदम पिटाई की और आराम से घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। इसका वीडियो वायरल हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। समान थाने के बाणसागर कॉलोनी निवासी निहाल सिंह बैस पिता हीरालाल बुधवार की रात आठ बजे अपने घर के पास खड़ा था। उसी समय आरोपी आदित्य सोंधिया अपने 7 दोस्तों के साथ बाइकों में सवार होकर आया और युवक पर हमला कर दिया। सरेराह उसकी बेदम पिटाई की। शोर शराबा सुनकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हो गए जिस पर आरोपी मौके से फरार हो गए। काफी देर तक मोहल्ले में वे आतंक मचाते रहे और पुलिस पेट्रोलिंग की पोल खोलकर रख दी। पीड़ित युवक ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें आरोपियों द्वारा खुलेआम आतंक मचाते नजर आ रहे है। पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया। फिलहाल घटना को अंजाम देने वाले आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। उनकी तलाश की जा रही है। पीड़ित के मुताबिक एक साल से उसका आरोपी से विवाद चल रहा है जिसका बदला लेने के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि एक युवक के साथ कुछ लड़कों ने मारपीट की थी जिस पर मामला दर्ज किया गया है। जांच में जो तथ्य सामने आयेंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।