Rewa news:बाइक चोरी कर बेचता था नाबालिग, पुलिस ने पकड़ा!

Rewa news:बाइक चोरी कर बेचता था नाबालिग, पुलिस ने पकड़ा!
रीवा . पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी करने वाले एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। वह चोरी की बाइक को बेचता था। यह मामला चोरहटा थाने के करहिया मंडी का है, जहां 8 मार्च को एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई थी। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज चेक किए। एक नाबालिग बाइक लेकर जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसकी पहचान कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में नाबालिग ने बाइक चोरी करना स्वीकार किया और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद की। पुलिस ने बताया कि आरोपी का कई अन्य वाहन चोरी के मामलों से भी संबंध है। वह बाइक को 5,000 रुपये में बेचता था और इसके लिए उसकी कई ऑटो पार्ट्स की दुकानों से सेटिंग थी। पुलिस अब इन दुकानों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि नाबालिग की अन्य चोरी की घटनाओं में भूमिका की भी जांच की जा रही है।