Rewa news:सिंचाई परियोजनाओं में भू अर्जन की कार्रवाई तत्काल पूरी करें: कमिश्नर बी एस जामोद

Rewa news:सिंचाई परियोजनाओं में भू अर्जन की कार्रवाई तत्काल पूरी करें: कमिश्नर बी एस जामोद
रीवा. कमिश्नर बीएस जामोद ने संभाग की सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि सिंचाई परियोजनाओं से जुड़े भू अर्जन के प्रकरणों की कलेक्टर हर सप्ताह समीक्षा करें। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार भू अर्जन की कार्रवाई समय पर पूरी करें। भू अर्जन के बाद खसरे और नक्शे में सुधार कर विभाग का नाम अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं।
कमिश्नर ने कहा कि प्रस्तावित हनुमना उद्वहन सिंचाई परियोजना के प्रस्तावित निर्माण स्थल में दो हजार हेक्टेयर सोन घड़ियाल अभ्यारण्य की जमीन शामिल है। इसकी पर्यावरण मंत्रालय से स्वीकृति प्राप्त कर परियोजना का कार्य शुरू कराएं। कलेक्टर रीवा और कलेक्टर सीधी वन भूमि के बदले राजस्व भूमि वन विभाग को देने के लिए 177 हेक्टेयर भूमि का चिन्हांकन कराएं। कलेक्टर मैहर घुनवारा बांध तथा शारदा सागर बांध के लिए जमीनों के अधिग्रहण की कार्रवई एक माह में पूरा कराएं। सीधी जिले में बहरी नहर विस्तार योजना के लिए दो गांवों में भू अर्जन के कारण मुख्य नहर निर्माण में बाधा आ रही है। कलेक्टर सीधी दो माह में भू अर्जन करके निर्माण कार्य पुन: शुरू कराएं। कमिश्नर ने सीधी और सिंगरौली जिले की गोड़ सिंचाई परियोजना, त्योंथर फ्लो नहर परियोजना, बहुती नहर परियोजना, सतना जिले के मझगवां तथा पटनाखुर्द में शाखा निर्माण नहर परियोजना में भू अर्जन के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।