रीवासिटी न्यूज
Rewa news:पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार!

Rewa news:पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार!
रीवा . बिछिया थाना क्षेत्र में हथियार लेकर लोगों को धमकाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक लोडेड पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। घटना महाजन टोला के समीप की है, जहां आरोपी सुजल गुप्ता (19), पिता कैलाश गुप्ता, निवासी मालवी मार्ग, बिछिया, पिस्टल लेकर लोगों को धमका रहा था। इस पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आरोपी ने यह पिस्टल कहां से खरीदी थी। थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।