Rewa news:अनुशासन के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने की समझाइश दी!
रीवा . पुलिस प्रशिक्षण शाला में रीवा संभाग के जिलों में आरक्षक से प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नत हुए 45 अधिकारियों का 15 दिवसीय इंडक्शन कोर्स शुरू किया गया है। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार जैन ने इस सत्र का उद्घाटन किया और अधिकारियों को अनुशासन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की समझाइश दी। उन्हें संविधान के मौलिक कर्तव्यों का स्मरण कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न विषयों जिसमें नवीन अपराधिक अधिनियम, पोक्सो एक्ट, एससी एसटी एक्ट, जेजे एक्ट, आईटी एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, एनडीपीएस एक्ट एवं विभिन्न माइनर एक्ट, फोरेंसिक साइंस, मेडिको लीगल, थाना प्रबंधन, कंप्यूटर, व्यक्तित्व विकास,साइबर क्राइम, सीसीटीवी, फिंगरप्रिंट, सॉट स्किल, इमोशनल इंटेलिजेंस, तनाव प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य, ड्रोन कैमरे का संचालन, बॉडी वार्म कैमरा, बलवा ड्रिल, परेड ,योग, हथियारों की सिखलाई जैसे विषयों पर विशेषज्ञों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा।