Rewa news:सीएम राइज स्कूल भवनों का कार्य तय समय सीमा में पूरा करे: कलेक्टर प्रतिभा पाल

Rewa news:सीएम राइज स्कूल भवनों का कार्य तय समय सीमा में पूरा करे: कलेक्टर प्रतिभा पाल
रीवा . कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जिले में निर्माणाधीन सीएम राइज विद्यालय भवनों को तत्परता पूर्वक समय सीमा में सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम समन्वय बनाकर आने वाली भूमि संबंधी रूकावटों को दूर कराएं।
कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने मनगवां में निर्माणाधीन सीएम राइज भवन की जानकारी प्राप्त की। बैठक में बताया गया कि जून 2025 तक कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। त्योंथर में भवन कार्य फिनिशिंग स्तर पर है। कलेक्टर ने रघुराजगढ़ के भवन के आसपास के अतिक्रमण को हटाकर अवरोध दूर कराने, रायपुर कर्चुलियान भवन के प्रवेश मार्ग के अवरोध को हटाने का निर्देश दिया। साथ ही सेमरिया व सिरमौर में विद्यालय भवन कार्य की भी जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सीएम राइज विद्यालय के निर्माण के लिए परिसर में पूर्व के भवनों को परीक्षा उपरांत रिक्त करावाएं। बैठक में एसडीएम मनगवां पीएस त्रिपाठी, एसडीएम सेमरिया राजेश सिन्हा, एसडीएम त्योंथर संजय जैन, डीइओ सुदामालाल गुप्ता सहित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जल निगम के कार्यों की समीक्षा
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जिले में जल निगम के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। कंदैला ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि अंतिम घर तक पानी पहुंचे तथा लोगों के घरों में अंदर नल का कनेक्शन हो। उन्होंने अनाधिकृत कनेक्शन करने वालों के विरूद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी दिए।