Rewa news:नगर निगम के वार्ड 23 में गुणवत्ताविहीन बनाई जा रही नाली!
रीवा . नगर निगम के वार्ड क्रमांक -23 अंतर्गत ललऊ घाट के पीछे मुस्लिम बस्ती में पूर्व अन्डर ग्राउन्ड बनी नाली के ऊपर नई नाली का निर्माण कराया जा रहा है। यह निर्माण कार्य गुणवत्ताविहीन है, जिसका स्थानीय रहवासियों ने विरोध किया है। मोहल्ले की जनता ने नाली के पुर्ननिर्माण पर रोक लगाने की मांग आयुक्त नगर निगम से की थी, लेकिन आयुक्त ने जनता की आवाज को अनसुना कर दिया। स्थानीय रहवासी सहरुन निशा, संध्या सिंह, रहीशा खांन, मोमिना मंसूरी, रेनू सिंह, फिरदौस अंसारी, गफूर खांन ने बताया कि नाली निर्माण कार्य की मॉनीटरिंग नहीं हो रही है। मोहल्ले के निवासियों ने एक बार पुन: आयुक्त नगर निगम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए गुणवत्ता विहीन बनाई जा रही नाली निर्माण कार्य की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।