Rewa news:भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन!

Rewa news:भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन!
रीवा. भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक विंध्यांचल बुद्ध विहार कोठी कम्पाउण्ड में सम्पन्न हुई। अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष सुग्रीव सिंह ने की। बैठक में किसानों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके बाद रैली निकालकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया है।
किसान नेता विश्वनाथ पटेल चोटी ने बैठक में बताया कि आवारा पशुओं की वजह से किसान रात दिन परेशान रहते हैं। किसानों की खड़ी फसलों को आवारा जानवर नष्ट कर रहे हैं। जिसको लेकर शासन-प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया किन्तु कोई कार्रवाई नहीं की गई।
क्योंटी टेल मुख्य नहर तक चार साल से नहीं पानी: वहीं किसान नेता अखिलेश पटेल ने कहा कि चार वर्ष से लगातार क्योंटी टेल मुख्य नहर तक पानी नहीं पहुच रहा है। जिसके कारण देवा, माजन, पोड़ी, रौरा, संसानपुर, बरा, पिपरहा, खैरा इत्यादि गांवों के किसानों की फसल सूख रही है। लेकिन प्रशासन द्वारा केवल आश्वासन दिया जाता है। बैठक एवं ज्ञापन सौंपने में हरिहर पटेल, घनश्याम सिंह, राजेश्वरी सिंह, शिवमंगल सिं, संतोष सिंह, तेजभान सिंह, वीरभद्र सिंह, रामलौटन पटेल, वंशगोपाल कुशवाहा, अनिल सिंह, नेत्रराज सिंह, शिवपती सिंह, रामहित यादव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान नेता शामिल रहे।