Rewa news:मांगों को लेकर आउटसोर्स कर्मचारियों ने दिया धरना!
रीवा. मांगों का निराकरण नहीं होने से आक्रोशित आउटसोर्स कर्मचारियों ने बिजली कार्यालय के सामने धरना दिया।
कर्मचारियों ने कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौंपकर मांगों का शीघ्र निराकरण करने की मांग की। ज्ञापन में उन्होंने 12 मार्च को आयोजित बैठक में लिए निर्णय पर अमल नहीं करने का आरोप लगाया और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
उन्होंने बताया कि कार्यालय से दो कम्प्यूटर गायब हो गए थे जिसमें आउटसोर्स कर्मचारियों पर अनावश्यक रूप से कार्रवाई की जा रही है। कार्यालय की सुरक्षा के लिए कोई प्रोटोकाल नहीं है। यदि आउटसोर्स कर्मचारियों के हितों की अनदेखी की जाती है तो आंदोलन किया जाएगा।