Rewa news:इसीएचएस की सुविधाओं को करेंगे अपडेट :मेजर जनरल एस राधाकृष्णन

Rewa news:इसीएचएस की सुविधाओं को करेंगे अपडेट :मेजर जनरल एस राधाकृष्णन
रीवा. सेना मुख्यालय मध्य भारत एरिया जबलपुर के मेडिकल प्रमुख, मेजर जनरल एस राधाकृष्णन ने ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक रीवा का निरीक्षण किया। उनके साथ कर्नल राजीव मिश्रा, डीएडीएमएस भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान मेजर जनरल ने पॉलीक्लीनिक में पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के उपचार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रजिस्ट्रेशन से लेकर उपचार और दवा वितरण की प्रक्रियाओं की जानकारी ली। पॉलीक्लीनिक इंचार्ज कर्नल ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि रीवा और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त सैनिक इलाज के लिए आते हैं। ऐसे में पॉलीक्लीनिक में संसाधनों की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए, उन्होंने अतिरिक्त संसाधन और सुविधाएं बढ़ाने की मांग की। मेजर जनरल राधाकृष्णन ने पूर्व सैनिकों से भी बातचीत की और उन्हें आश्वस्त किया कि जितनी भी सुविधाएं नियमों के तहत संभव हो सकेंगी, उन्हें प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने ईसीएचएस की सुविधाओं में सुधार की बात की और भविष्य में इसे और अपडेट करने की योजना जताई। इसके बाद, मेजर जनरल ने सैनिक स्कूल में वीर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने स्कूल के कैडेट्स से कहा कि भारतीय सेना के इतिहास में एक ही समय में एक ही स्कूल से दो सेना प्रमुखों का होना एक अद्वितीय उदाहरण है, और कैडेट्स को इस पर गर्व होना चाहिए।