Rewa news:बजरंग दल की प्रांतीय बैठक हुई आयोजित!

Rewa news:बजरंग दल की प्रांतीय बैठक हुई आयोजित!
रीवा . बजरंग दल के महाकौशल प्रांत की प्रांतीय बैठक सिंधु भवन, रीवा में आयोजित की गई। इस बैठक में महाकौशल प्रांत के 32 जिलों के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक का शुभारंभ संत वल्लभ चौतन्य ब्रह्मचारी ने श्रीराम दरबार के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और हनुमान चालीसा का पाठ करके किया। बैठक में विश्ववर्धन भट्ट (क्षेत्र संयोजक), डॉ. राज बहादुर जायसवाल (प्रांत सह मंत्री) और यतेंद्र पाठक (प्रांत संयोजक) ने मार्गदर्शन दिया। इस दौरान महाकौशल प्रांत के अगले छह महीनों की कार्य योजना, गौ रक्षा, धर्मांतरण रोकने, बजरंग दल के विस्तार और सेवा कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। समापन सत्र में जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने रामनवमी और हनुमान जयंती की शोभायात्रा में अधिक से अधिक हिंदू समाज को शामिल होने के लिए प्रेरित किया। प्रकाश तारानी, दिव्यांशु गौतम, मृत्युंजय सिंह, रामकृष्ण गौतम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।