Rewa news:अपहरण का फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार!
रीवा . पुलिस ने अपहरण के आरोपी पिंटू पटेल को गिरतार किया है, जो पहले से एनडीपीएस एक्ट में फरार था। अमहिया थाने के आजाद नगर निवासी अंकित कुमार पटेल का पिंटू पटेल ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर कार में अपहरण किया और उसकी जमकर मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था। आरोपी पिंटू पटेल 21 वर्ष, जो गढ़ सांई मंदिर के पास घूम रहा था, को अमहिया पुलिस ने गिरतार किया। पूछताछ में पता चला कि वह एनडीपीएस एक्ट के मामले में भी फरार था, जिसकी तलाश सोहागी पुलिस कर रही थी। जानकारी मिलने पर सोहागी पुलिस ने भी उसे गिरतार किया। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।