Rewa news:संजयगांधी अस्पताल मामले में आयोग ने जारी किया नोटिस!

Rewa news:संजयगांधी अस्पताल मामले में आयोग ने जारी किया नोटिस!

रीवा . मेडिकल कॉलेज के संजय गांधी अस्पताल में मरीजों और परिजनों के साथ दुर्व्यवहार के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने नोटिस जारी किया है। 15 दिनों में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. विवेक पांडेय की शिकायत पर आयोग ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी है।

 

 

 

 

 

शिकायतकर्ता ने कहा है कि उन्होंने अपनी मां की एक सर्जरी के लिए संजयगांधी अस्पताल में भर्ती कराया था। ऑपरेशन थिएटर में एनेस्थीसिया की डॉक्टर निधि पांडेय ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग और दुर्व्यवहार किया। इस घटना से मरीज का ब्लड प्रेशर बढ़ गया, जिससे उनकी सर्जरी स्थगित करनी पड़ी। इसके बाद डाक्टर ने विवेक के साथ भी अभद्रता की। साथ ही अस्पताल के कुछ अन्य डॉक्टर्स ने भी अभद्रता की। विवेक ने कहा कि जब शिकायत दर्ज कराई तो मानसिक रूप से अस्थिर बताने की कोशिश की गई। घटना के आठ महीने के बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। विवेक ने बताया कि आयोग ने मामले में मध्य प्रदेश सरकार को 15 दिन के भीतर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया। शिकायत में मरीजों के परिजनों के साथ आए दिन होने वाले दुर्व्यवहार की घटनाओं का भी उल्लेख है

Exit mobile version