Rewa news:गायनेकोलॉजी समेलन में सर्जरी की नई तकनीकों का हुआ प्रदर्शन!

Rewa news:गायनेकोलॉजी समेलन में सर्जरी की नई तकनीकों का हुआ प्रदर्शन!

 

 

 

 

 

रीवा . गायनेकोलॉजी सोसायटी द्वारा रिंग रोड स्थित होटल में आयोजित महासमेलन के दूसरे दिन देशभर से आए चिकित्सकों ने गर्भवती महिला के स्वास्थ्य व प्रसव के संबंध में जानकारी दी। वीडियो के माध्यम से सर्जरी, आने वाली कठिनाइयां और उनके निदान पर चर्चा की गई। कई ऐसी तकनीक सामने आई जो प्रसव के लिए काफी कारगर होगी और मातृ मृत्यु दर को कम करने में मदद करेगी। कार्यक्रम में सिजेरियन सेक्शन द्वारा शिशु जन्म, सही तकनीक, शिशु व मां पर प्रभाव पर डॉ जूही अग्रवाल, नई शल्य चिकित्सा तकनीक द्वारा बच्चेदानी के इलाज पर डॉ प्रतिमा गर्ग ग्वालियर, डॉ दीपंकर बैनर्जी, डॉ दीप्ति गुप्ता, डॉ कविता एन सिंह ने जानकारी दी। इस कॉन्फ्रेंस में चिकित्सकों ने वीडियो के माध्यम से सर्जरी की नई तकनीक का प्रदर्शन किया। इसमें स्नातकोत्तर छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए क्विज का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में डॉ रेखा सिंघल, डॉ. पद्मा शुक्ला, डॉ अरुण निगम, डॉ श्रुति, डॉ नेहा खटीक, डॉ सोनल अग्रवाल, डॉ प्रवीण पाठक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version