Rewa news:ट्रेनों में यात्री बन रहे बदमाशों का शिकार,जीआरपी थाने में तीन माह में दर्ज हुए 154 मामले!

Rewa news:ट्रेनों में यात्री बन रहे बदमाशों का शिकार,जीआरपी थाने में तीन माह में दर्ज हुए 154 मामले!
रीवा. ट्रेनों में सक्रिय बदमाश लगातार यात्रियों को अपना शिकार बना रहे हैं। ये बदमाश यात्रा के दौरान पलक झपकते ही यात्रियों से मोबाइल, पर्स आदि छीनकर चलती ट्रेन से कूद जाते हैं। इन घटनाओं की शिकायतें तो होती हैं, लेकिन अधिकांश मामलों का खुलासा नहीं हो पाता है।
रीवा जीआरपी थाना क्षेत्र में सतना, छतरपुर और खजुराहो से बड़ी संख्या में ट्रेनें गुजरती हैं। यहां यात्रा करने वाले लोग हर समय असुरक्षित रहते हैं। बदमाश ट्रेन में यात्रियों के रूप में सवार हो जाते हैं और मौका मिलते ही चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। पिछले तीन माह में इस क्षेत्र में 154 मामले दर्ज हो चुके हैं, जिनमें से अधिकांश मोबाइल, पर्स और अन्य सामान की चोरी के हैं। इनमें से 21 मामले रीवा रेलवे स्टेशन के हैं। बदमाशों द्वारा ट्रेन में स्नेचिंग की घटनाएं पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई हैं। सबसे अधिक घटनाएं सतना रेलवे स्टेशन के आसपास होती हैं, जहां ट्रेन के धीमे होते ही बदमाश अपना काम कर चलती ट्रेन से कूद जाते हैं। हाल ही में सतना और रीवा रेलवे स्टेशनों पर तीन यात्रियों से स्नेचिंग हुई है, लेकिन आरोपियों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
रेलवे नहीं करता एनाउंस
ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को सुरक्षा संबंधी कोई सूचना नहीं दी जाती है। रेलवे द्वारा यात्रियों को सतर्क रहने के लिए कोई एनाउंसमेंट नहीं किया जाता, जिससे वे बदमाशों से बचकर अपना सामान सुरक्षित रख सकें। इसी कारण अनजान यात्री पलक झपकते ही बदमाशों का शिकार बन जाते हैं और उनका सामान चोरी हो जाता है।
ऐसे होती हैं घटनाएं
● भीड़भाड़ का फायदा उठाकर बदमाश जेब से मोबाइल, बैग से सामान निकालकर चंपत हो जाते हैं।
● खिड़की के बाहर से बदमाश हाथ डालकर पर्स, बैग व मोबाइल चोरी करते हैं।
● सोते समय यात्रियों द्वारा बर्थ पर रखे मोबाइल, बैग को बदमाश रात में चोरी करते हैं।
● सफर के दौरान आउटर में यात्रियों के मोबाइल, पर्स छीनकर चलती ट्रेन से बदमाश कूद जाते हैं।
● सफर के दौरान नशीला पदार्थ खिलाकर बदमाश सामान व रुपए पार करते हैं।
ट्रेन में सफर के दौरान तीन माह में 154 घटनाएं हुई हैं। मामले भी थाने में दर्ज किए गए हैं। इनमें लगभग 21 मामले रीवा रेलवे स्टेशन के हैं। कुछ मामलों में आरोपियों को पकड़कर सामान बरामद कर लिया गया है। अन्य मामलों में भी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
आरएस ठक्कर, जीआरपी थाना प्रभारी