Rewa news:नवरात्र को लेकर सुबह होगी प्रभात गश्त, गलियों में बाइक से पुलिस करेगी भ्रमण!

Rewa news:नवरात्र को लेकर सुबह होगी प्रभात गश्त, गलियों में बाइक से पुलिस करेगी भ्रमण!

 

 

 

 

 

रीवा . नवरात्र पर्व के दौरान महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने शहर में विशेष अलर्ट किया है। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को सुबह प्रभात गश्त करवाने के निर्देश दिए हैं।

 

 

 

 

 

इसके साथ ही बाइक से एक विशेष टीम भी बनाई गई है, जो संकीर्ण गलियों में अपराधियों की धरपकड़ करेगी। सांयकाल में असमाजिक तत्वों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में नशेड़ी और ठेला संचालकों के खिलाफ अभियान चलाया। सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी और थाना प्रभारी विकास कपीस ने मिलकर नशेड़ी और अवैध शराब बेचने वालों को खदेड़ा। अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने भी बाइक टीम के साथ अपराधियों की धरपकड़ की। इस अभियान से अपराधियों में हड़कंप मच गया।

Exit mobile version