Rewa news:युवती के नाम फाइनेंस हो गया मोबाइल, किस्त जमा करने के आए मैसेज!

Rewa news:युवती के नाम फाइनेंस हो गया मोबाइल, किस्त जमा करने के आए मैसेज!
रीवा . रतहरा थाना क्षेत्र की माया देवी पटेल धोखाधड़ी का शिकार हो गईं। उन्हें घटना का पता तब चला जब मई 2024 में एचडीएफसी बैंक से फोन आया, जिसमें उनके नाम पर मोबाइल फाइनेंस होने की जानकारी दी गई। जब उन्होंने मामले की छानबीन की तो पता चला कि उनके नाम पर इक्काटास स्मॉल फाइनेंस बैंक रीवा में एक फर्जी खाता खोला गया था। किसी ने उनके नाम पर आईफोन 14 प्लस फाइनेंस करवा लिया था। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। माया देवी ने बताया, 12 सितंबर 2023 को वे अपने परिचित नीतेश पटेल और समीर पटेल से मोबाइल फाइनेंस करवाने को कहा था। वे क्रोमा सेंटर उर्रहट गए, जहां कर्मचारी ने आधार कार्ड और पेन कार्ड चेक किया था। हालांकि, वहां पता चला कि उनके नाम पर पहले से एक फाइनेंस चल रहा है, जिससे मोबाइल फाइनेंस में असमर्थता जताई थी। उनके दस्तावेज की छायाप्रति वहीं रह गई थी। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि धोखाधड़ी की जांच की जा रही है।