Rewa news:जनसुनवाई मे कलेक्टर ने 67 आवेदकों की शिकायतें सुनीं!
रीवा . कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जनसुनवाई में 67 आवेदकों की शिकायतें सुनीं। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में राजस्वए, पेंशन, ग्रामीण विकास, खाद्य, पीएचई आदि विभागों से संबंधित शिकायतों को कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
जनसुनवाई के दौरान ग्राम टंगहा भोथी के निवासियों ने आवासीय पट्टा दिलाये जाने, मुक्द्दर बेग घोघर निवासी के मकान से अवैध कब्जा हटाने, रामबहोर पटेल मटीमा सिरमौर को शासकीय हैण्डपंप को अतिक्रमण से मुक्त कराने, तीरथ प्रसाद कल्याणपुर के सार्वजनिक कूप को निजी उपयोग से मुक्त कराने तथा जगन्नाथ साकेत उमरी निवासी के खसरा सुधार सहित कई अन्य ने भी अपनी समस्याएं रखी। उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।