Rewa news:शराब दुकानों के संचालन को लेकर विधायक और आम जनता ने किया विरोध, जड़े ताले,शराब की अवैध दुकान पर कार्रवाई की मांग!

Rewa news:शराब दुकानों के संचालन को लेकर विधायक और आम जनता ने किया विरोध, जड़े ताले,शराब की अवैध दुकान पर कार्रवाई की मांग!
करहिया शराब दुकान का लोगों ने जमकर किया विरोध
रीवा . शहर की करहिया शराब दुकान का भी स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। करहिया में शराब दुकान स्थित है, जिसको स्थानीय लोग भीड़भाड़ वाले स्थान से अन्यत्र हटवाने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर मंगलवार को बड़ी संया में लोगों ने शराब दुकान के सामने हंगामा किया। सूचना पुलिस पहुंच गई जिसने समझाईश देकर पूरे मामले को शांत कराया। लोगों का कहना है कि भीड़भाड़ वाले स्थान में शराब दुकान स्थित है जिससे महिलाओं को आवाजाही में काफी परेशानियां होती है। नशेडिय़ों की भीड़ रहती है जो कई बार छींटाकशी करने से भी नहीं चूकते हैं।
रीवा. नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही शराब दुकानों के नए ठेके भी शुरू हो गए हैं। शराब दुकानों के स्थान को लेकर लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है। शहर के वार्ड 6 में स्थित झिरिया की कंपोजिट शराब दुकान के शोरूम का विरोध करते हुए हटाए जाने की मांग उठाई गई है। वार्ड पार्षद एवं मेयर इन काउंसिल के सदस्य धनेन्द्र सिंह बघेल ने वार्ड के निवासियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उसमें कहा कि बीते साल भी स्थानीय लोगों ने उक्त दुकान को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी, जिस पर प्रशासन ने कहा था कि अगले वर्ष से बदल दिया जाएगा लेकिन अब फिर से उसी स्थान पर नई दुकान संचालित हो रही है। ज्ञापन में कहा गया है कि शासन का नियम है कि शैक्षणिक संस्थानों से 100 मीटर की दूरी पर ही शराब दुकानें होंगी। यहां झिरिया की शराब दुकान से मात्र 50 मीटर की दूरी पर टीआरएस कॉलेज, शासकीय गोलवलकर, सेंट्रल एकेडमी स्कूल, लॉ कॉलेज के साथ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति का छात्रावास एवं अन्य महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थान महज 50 से 100 मीटर की परिधि में हैं। इसी तरह धार्मिक स्थल के पास भी शराब दुकान नहीं खोले जाने का निर्णय सरकार का है। झिरिया दुकान के सामने ही महामंडलेश्वर भोलेनाथ का प्राचीन मंदिर और झिरिया कुंड भी स्थित है। ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद धनेन्द्र सिंह के साथ ही अवनीश सिंह, संजीव सिंह, देवराज रजक, भूपेन्द्र दुबे, विनय सिंह, नंदू दुबे, संजय सिंह, अनंतपाल, ललन चौहान, अजय पटेल, राहुल पटेल, बृजेन्द्र गुप्ता, उमेश विश्वकर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। पार्षद ने कहा कि इसके पहले भी कई पत्र कलेक्टर को दे चुके हैं लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है।
मऊगंज. जिले में विधायक प्रदीप पटेल ने शराब दुकानों के खिलाफ विरोध शुरू किया है। मंगलवार को विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ मऊगंज बस स्टैंड पर स्थित शराब दुकान पहुंचे और दुकान को बंद करवा कर ताले जड़ दिए। इसके बाद कार्यकर्ता दुकान के बाहर धरने पर बैठ गए। चाक मोड़ के पास स्थित शराब दुकान को ठेकेदार ने सुबह ही अन्यत्र स्थानांतरित कर लिया, जिससे वहां ज्यादा विरोध नहीं हुआ। विधायक फिर खटखरी और हनुमना क्षेत्र में पहुंचे, जहां हाइवे पर स्थित शराब दुकानों का भी विरोध किया। हाटा शराब दुकान, जो हाटेश्वर मंदिर के पास स्थित है, उसका भी विधायक विरोध कर रहे हैं। इसके चलते पुलिस ने भारी बल तैनात किया है और अधिकारियों द्वारा स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की जा रही है। विवाद बढ़ने के कारण प्रशासन इसे हल करने में जुटा हुआ है।
मऊगंज. शराब दुकान को लेकर करह गांव के लोगों ने भी आपत्ति दर्ज कराई है। कलेक्टर को दिए गए आवेदन में शिकायतकर्ता नरेन्द्र प्रताप, धीरेन्द्र सिंह, कृष्णकुमार दुबे, अजय दुबे, मुन्ने सिंह, छोटू, राजपाल, पप्पू, अतुल आदि ने कहा है कि गांव के बीच में अवैध रूप से शराब दुकान संचालित होने से वह परेशान हैं। कहा गया है कि पहाड़ी में शराब दुकान के लिए अनुमति लेने के बाद करह में अवैध रूप से दुकान संचालित की जा रही है। शराबियों द्वारा आए दिन बस्ती के लोगों के साथ अभद्रता करते हैं।
निकलना मुश्किल
ज्ञापन में कहा कि जहां दुकान है, उसके बगल से ही झिरिया मोहल्ले की सड़क है। जहां से महिलाओं और लड़कियों का निकलना मुश्किल हो रहा है। शराबी दुकान के बाहर ही मंडराते हैं और अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हैं। कई बार छेड़खानी की घटनाएं भी होती हैं।
मामले की जांच होगी
शराब दुकान हटाए जाने की मांग पर कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि एसडीएम से मामले की जांच कराई जाएगी और यदि ऐसे तथ्य सामने आएंगे कि दुकान का वहां रहना रहवासियों के लिए उचित नहीं है तो कार्रवाई होगी।