रीवासिटी न्यूज
Rewa news:संविदा कर्मचारियों ने फिर पकड़ी आंदोलन की राह!

Rewa news:संविदा कर्मचारियों ने फिर पकड़ी आंदोलन की राह!
रीवा . संविदा कर्मचारियों ने एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की राह पकड़ी है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने शासन द्वारा कर्मचारियों की सुविधाओं में हो रही लगातार कटौती के खिलाफ मोर्चा खोला है। संघ ने विभाग के रिक्त पदों में संविलियन, पूर्व की सुविधाओं जैसे ईएल व मेडिकल को पृथक करने, अनुबंध प्रथा समाप्त करने, सेवानिवृत्ति की आयु 65 की बजाय 62 करने, एनपीएस, ग्रेज्युटी, स्वास्थ्य बीमा और डीए देने की मांग की है। इन मांगों के समर्थन में स्वास्थ्य कर्मचारी चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। 7 अप्रेल को काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन, 16 को रैली और 21 को अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा की गई है।