Rewa news:अब बाइक से शहर का भ्रमण करेगी पुलिस!
रीवा. शहर में अपराधिक तत्वों और नशेड़ी व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने अब बाइक से गश्त शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। हर थाने से चार-चार टीमों का गठन किया गया है, जो अपने-अपने क्षेत्र में बाइक से भ्रमण करेंगी। यह टीमें प्रतिदिन शाम 7 बजे से देर रात तक तंग गलियों में भी गश्त करेंगी। इस दौरान नशेड़ी व्यक्तियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।
नवरात्र को ध्यान में रखते हुए पुलिस पूरे शहर में विशेष सतर्कता बरत रही है और सम्पत्ति संबंधी अपराधियों के घरों में भी दबिश दी जा रही है। मंगलवार शाम को अस्पताल चौराहा, धोबिया टंकी, गुढ़ चौराहा, समान तिराहा, ढेकहा तिराहा, सिरमौर चौराहा, अमहिया समेत अन्य स्थानों पर पुलिस ने धरपकड़ की। सार्वजनिक स्थलों पर कई नशेड़ी मिले, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
9 बिंदुओं पर जुर्माना
वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चलाएगी। 9 बिंदुओं पर जांच की जायेगी। मंगलवार को पुलिस ने चेकिंग लगाकर नियमों के पालन की समझाइश दी। इसके बाद जिन वाहन चालकों द्वारा नियमों की अनदेखी की जाएगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इसमें बिना बीमा, फिटनेस, पन्द्रह वर्ष से पुराने वाहन, लाइसेंस का नवीनीकरण, नियम विरुद्ध ईरिक्सा, एचएसआरपी, हेलमेट, ओवर स्पीड, ड्रिंक एण्ड ड्राइव व पीयूसी सर्टिफिकेट शामिल है।