Rewa news:रामनवमी और महावीर जयंती की तैयारियां पूरी, शांति समिति में अहम निर्णय-अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी

Rewa news:रामनवमी और महावीर जयंती की तैयारियां पूरी, शांति समिति में अहम निर्णय-अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी
रीवा . मध्य प्रदेश के रीवा जिले में आगामी रामनवमी 6 अप्रैल और महावीर जयंती 10 अप्रैल के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिला शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में की गई।बैठक की अध्यक्षता अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने की।उन्होंने कहा कि जिले की परंपरा के अनुसार सभी त्यौहार सौहार्द और शांति के साथ मनाए जाएंगे।प्रशासन द्वारा सुरक्षा,यातायात साफ सफाई पेयजल सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।त्यौहारों की भीड़ का लाभ उठाकर असामाजिक तत्वों द्वारा अव्यवस्था फैलाने के प्रयासों को सख्ती से रोका जाएगा।अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने कहा कि शोभायात्रा,जुलूस और अन्य आयोजनों में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे।आयोजकों को भी अपने स्वयंसेवकों को परिचय पत्र देकर तैनात करने की सलाह दी गई है।निगम प्रमुख मार्गों की सफाई,बिजली और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने कहा कि जुलूसों की सूचना एसडीएम कार्यालय और पुलिस थाने को अनिवार्य रूप से दी जाए।जुलूस में हथियार प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा। आवेदन में जुलूस के मार्ग, समय और अनुमानित संख्या का उल्लेख करना आवश्यक होगा।संयुक्त कलेक्टर पी.के.पाण्डेय ने बताया कि 6 अप्रैल को रामनवमी का जुलूस महामृत्युंजय मंदिर से प्रारंभ होकर कोठी कंपाउंड में समाप्त होगा।इससे पहले 5 अप्रैल को दोपहर 2 बजे बाइक रैली भी निकाली जाएगी।10 अप्रैल को महावीर जयंती पर कटरा जैन मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी।जिसका समापन जैन मंदिर में होगा।बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने त्यौहारों के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।