Rewa news:पति की हत्या में सजा काट रही महिला फंदे पर झूली,जमानत पर आई थी बाहर!
रीवा . हत्या के मामले में सजा काट रही महिला मंगलवार की शाम फंदे पर झूल गई। परिजन तत्काल उसको नीचे उतारकर उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है।
बिछिया थाने के हरिओम मैरिज गार्डन के समीप रहने वाली हबीबुन्निशा पति शब्बीर ने मंगलवार की शाम यह आत्मघाती कदम उठाया। घटना के समय वह अपनी बच्ची को मार रही थी, जिस पर मां ने रोकने का प्रयास किया। मां अपनी दवाई लेने के लिए चली गई, उसी दौरान महिला कमरे के अंदर फंदे पर झूल गई। जब मां लौटकर आई तो वह फंदे पर लटक रही थी। तत्काल उसको नीचे उतारकर उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसने घटनास्थल का निरीक्षण किया। महिला को अपने पति की हत्या में 6 साल पूर्व सजा हुई थी, जिसमें वह जेल में थी। इस दौरान जमानत होने पर वह जेल से बाहर निकली थी और अपनी मां के साथ मायके में रहती थी। महिला ने यह आत्मघाती कदम किन कारणों की वजह से उठाया, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है।