Rewa:किसानों को मच्छर की तरह चूस रहा बिजली विभाग,भेजे जा रहे मनमानी बिजली के बिल, सरकार अंजान!

Rewa:किसानों को मच्छर की तरह चूस रहा बिजली विभाग,भेजे जा रहे मनमानी बिजली के बिल, सरकार अंजान!
रीवा . किसानों को भेजे जा रहे मनमानी बिजली बिल उनकी परेशानी का कारण बन गए हैं। एक तरफ मीटर नहीं लगाए गए हैं, दूसरी तरफ सिंचाई पंपों का बिल मनमाफिक भेजा जा रहा है। किसान विभाग के अधिकारियों के खिलाफ विरोध जता रहे हैं, लेकिन अधिकारी कोई भी समाधान देने को तैयार नहीं हैं। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के तहत चोरहटा विद्युत वितरण केंद्र के गांवों और नगर निगम वार्डों में बिना रीडिंग के बिल भेजे जा रहे हैं। किसानों का कहना है कि पहले सिंचाई पंपों का लैट रेट पर बिल आता था, लेकिन अब यह मनमाने तरीके से भेजा जा रहा है, जिससे उनके ऊपर बिजली का भारी बोझ बढ़ गया है। किसानों की मांग है कि यह अन्यायपूर्ण कार्रवाई तुरंत रोकी जाए।रीवा शहर संभाग अंतर्गत कृषि उपभोक्ताओं के यहां घरेलू इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाए गए हैं। छह माह से मीटर से बिल भेजा जा रहा है, जो काफी ज्यादा आ रहा है। किसान रामजीत सिंह ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीटर काफी तेजी से भाग रहे हैं, जिससे प्रति यूनिट बिल भी बढ़ रहा है। उन्होंने मुख्य अभियंता रीवा संभाग, आयुक्त रीवा संभाग एवं जिला प्रशासन से आग्रह किया है तत्काल इसकी जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।