Rewa news:समाधान ऑनलाइन के आवेदनों का दो दिन में करें निराकरण: कलेक्टर

Rewa news:समाधान ऑनलाइन के आवेदनों का दो दिन में करें निराकरण: कलेक्टर
रीवा . कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सीएम हेल्पलाइन से जुड़े लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि मार्च माह के आवेदन और 50 दिन से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का निराकरण 20 अप्रेल तक अनिवार्य रूप से किया जाए।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि यदि कोई प्रकरण बिना अटेंड किए लेवल-2 में पहुंचा तो लेवल-1 अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने समाधान ऑनलाइन के तहत भी दो दिन में सभी लंबित मामलों के निराकरण के निर्देश दिए। राजस्व विभाग को सीमांकन, बंटवारा, नक्शा तरमीम व खसरे में सुधार से जुड़े मामलों को सात दिनों में निपटाने के लिए कहा गया है। वहीं प्राकृतिक आपदा से राहत राशि के प्रकरणों को 30 दिन में हल न करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। बैठक में नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवड़े, सीईओ मेहताब सिंह गुर्जर, सभी एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने पीएचई, ऊर्जा, खाद्य, स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम, आदिवासी और नगरीय निकाय विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
गेहूं उपार्जन में न हो लापरवाही
कलेक्टर ने कहा कि गेहूं उपार्जन के लिए सभी खरीदी केंद्रों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। अब तक 2500 से अधिक किसानों ने स्लॉट बुक किए हैं। सभी खरीदी केन्द्रों में गेहूं का उपार्जन शुरू कराएं। एसडीएम तथा तहसीलदार खरीदी केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करें। उपार्जन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।