सतना न्यूज़ : युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने वाली दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार

युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने वाली दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार

सतना: युवक को धमकी देते हुए उसे बेइज्जत कर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में कोठी थाना पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाही के बाद सभी आरोपी शनिवार को अदालत में पेश कर दिए गए। पुलिस के अनुसार, 5 नवंबर 2024 को रघुराज कुशवाहा पिता रामसुजान कुशवाहा (40) निवासी ग्राम रनेही ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। उसे उसकी पत्नी व बेटी ने अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए विवेचना की तो मेडिकल रिपोर्ट में जहर खाने की पुष्टि हुई। मर्ग जांच में यह तथ्य सामने आए कि आरोपी सुंदरलाल कोल की पत्नी बल्लू कोल कोल 17 अक्टूबर 2024 को घर से कहीं चली गई थी, उसी समय रघुराज भी अपने घर से कहीं चला गया था। दोनों की गुमशुदगी थाना कोठी मे परिजनों ने दर्ज कराई थी।

इन दोनों के मिलने पर सुंदरलाल कोल व उसके परिवार वालों ने रघुराज को जान से मारने की धमकी दी थी। इसी रंजिश के चलते आरोपिया रानी कोल साजिश के तहत रघुराज को किस्त का पैसा देने के बहाने सुंदरलाल कोल के घर लेकर गई। जहां सुंदरलाल कोल, उसकी पत्नी बल्लू कोल, दद्दू कोल व रानी कोल ने मिलकर रघुराज को बेइज्जत करते हुए मारपीट की और समाज में बदनाम करने की धमकी दी। इसी प्रताडऩा से तंग रघुराज ने जहर खाकर आत्महत्या ली थी।

Exit mobile version