सतना में सड़कों की बदहाली पर भड़के भाजपा नेता शिवा अग्रहरि, बोले – टैक्स वसूलते हैं, लेकिन सुविधा शून्य

सतना में सड़कों की बदहाली पर भड़के भाजपा नेता शिवा अग्रहरि, बोले – टैक्स वसूलते हैं, लेकिन सुविधा शून्य
सतना – शहर में सड़कों की दुर्दशा अब आम जनता ही नहीं, बल्कि सत्ता पक्ष के नेताओं को भी खटकने लगी है। भाजपा नेता शिवा अग्रहरि ने सतना नगर निगम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि प्रॉपर्टी टैक्स तो वसूला जा रहा है, लेकिन बदले में नागरिकों को गड्ढों, कीचड़ और तालाब में तब्दील सड़कों की सौगात मिल रही है।”नेता ने साफ शब्दों में निगम को घेरते हुए कहा कि सड़कें खुदी पड़ी हैं, धूल और कीचड़ से लोग परेशान हैं, लेकिन नगर निगम के अफसर ‘काम’ के बजाय ‘कागज’ पलटने में व्यस्त हैं।शिवा अग्रहरि तीखे तेवर अपनाते हुए कहा, नगर निगम के अफसर सिर्फ खानापूर्ति में जुटे हैं। मानसून की पहली बारिश में ही शहर की सड़कों की पोल खुल गई है। लोग गिर रहे हैं, वाहन फंस रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं।
“उन्होंने कहा कि कई कॉलोनियों की सड़कें महीनों से खुदी पड़ी हैं। वहां न तो समतलीकरण हुआ और न ही समय पर निर्माण कार्य। हर गली और चौराहे की हालत देखिए।सतना नगर अब ‘स्मार्ट सिटी’ नहीं, ‘संकट सिटी’ बनती जा रही है।नगर निगम को जवाब देना चाहिए कि जनता के टैक्स का पैसा आखिर किस गड्ढे में जा रहा है?”बारिश में जगह-जगह जलभराव से नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। संक्रमण और बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन सफाई व्यवस्था से लेकर सड़क मरम्मत तक कुछ भी सुचारू नहीं है।