सोन नदी में मछली मारने गए युवक की डूबने से मौत
दैनिक विराट वसुंधरा सीधी
चुरहट थाना क्षेत्रांतर्गत सोन नदी में मछली मारने गए एक युवक की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना 4 जुलाई को हुई जब राजेश रावत, राजकुमार रावत और शिव प्रसाद रावत मछली मारने के लिए सोन नदी गए थे। अचानक नदी में बाढ़ आ गई, जिसमें शिव प्रसाद रावत नदी में बह गए लेकिन किसी तरह दो युवकों ने जान बच गई। आज 5 जुलाई को सुबह 7 बजे ग्राम बरिगवां में ग्रामीणों को शिव प्रसाद रावत का शव मिला।
ग्रामीणों ने तत्काल चुरहट पुलिस को सूचित किया, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक की पहचान बढौरा निवासी शिव प्रसाद रावत पिता रामपंथ रावत के रूप में हुई है, जिनकी उम्र लगभग 30 साल बताई जा रही है। चुरहट पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना नदी में बाढ़ आने के कारण हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।