Sidhi news: चुरहट में कबाड़ का अवैध कारोबार जोरों पर बीच शहर में डंप हो रहा कबाड़, जिम्मेवार मौन स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस की भूमिका संदिग्ध

चुरहट में कबाड़ का अवैध कारोबार जोरों पर
बीच शहर में डंप हो रहा कबाड़, जिम्मेवार मौन
स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस की भूमिका संदिग्ध

दैनिक विराट वसुंधरा सीधी ब्यूरो प्रमुख दीपक द्विवेदी

जिले के चुरहट तहसील मुख्यालय में इन दिनो कबाड़ का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। यहां हर तीसरे दिन ट्रकों से माल लोडकर बाहर भेजा जा रहा है लेकिन रहवासी इस बात से परेशान है कि आखिर हर तीसरे दिन इतना माल कहां से इकठ्ठा हो जाता है। आरोप है कि चुरहट बाजार में संचालित कबाड़ दुकानों में चोरी का माल व्यवसाईयों द्वारा औने-पौने दामों में खरीदकर बाहर भेज दिया जाता है जिनका बाद में कोई रता पता नही चलता। बता दें कि चुरहट के सीधी व अमिलिया रोड पर संचालित कबाड़ की दुकानों में लायसेंस के कागजात भी नही देखे गए है न ही दुकानदारों द्वारा सामग्री क्रय करने के लिए रेट का निर्धारण किया गया है। हैरानी की बात यह है कि यह पूरा कारोबार मुख्य मार्ग पर संचालित है जिस पर किसी की नजर नही जा रही है। यह कहें कि कबाड़ व्यवसायी पुलिस व जिम्मेदार आला अधिकारियों के बीच अपनी गहरी पैठ बना रखे है जिसके चलते उन्हे खुली छूट मिली हुई है। बताया जाता है कि चुहरट बाजार क्षेत्र में संचालित कबाड़ दुकानों में रेट लिस्ट न होने के चलते चोरी के माल के साथ-साथ अन्य सामानों को भी औने-पौने दामों में खरीद की जाती है।

 

तीसरे दिन रवाना होती है गाड़ी

चुरहट नगर के व्यापारियों सहित रहवासियों ने कबाड़ व्यवसाय पर सवालिया निशान लगाते हुए आरोप लगाया है कि नगर की सीमा निर्धारित है ऐेसे में इनके पास हर तीसरे दिन एक ट्रक माल कहां से आता है यह विचारणीय पहलू है। नगरवासियों की माने तो चुरहट बाजार में संचालित कबाड़ कारोबार की दुकानों में चोरी का माल जमकर खप रहा है जिसके चलते इनकी दुकानों में हर तीसरे दिन एक ट्रक माल तैयार हो जाता है।

 

पुलिस पर उठ रहे सवाल

चुरहट बाजार के सीधी व अमिलिया रोड में कबाड़ का कारोबार दिनो दिन बढ़ता जा रहा है। व्यापारियों द्वारा न तो इस कारेाबार के लिए लायसेंस लिया गया है न ही नगर परिषद से दुकान संचालन की अनुमति ली गई है। बावजूद इसके धड़ल्ले से यह अपने कार्य को अंजाम देने में जुटे हुए है। खास बात यह है कि चुरहट क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं में कबाड़ कारोबारियों की भूमिका अहम बनी हुई है। नगर वासियों के अनुसार यह कबाड़ व्यवसायी चोर गिरोह से तालुक रखते है जिनके पास चोरी का माल आसानी से खप रहा है। इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी है बावजूद इसके कबाड़ व्यवसाईयों पर कोई कार्रवाई नही की जा रही।

Exit mobile version