रीवासिटी न्यूज
Rewa MP:गुलाब नगर के पास घटना,डिवाइडर पर मिला युवक का शव, नहीं हुई पहचान!

Rewa MP:गुलाब नगर के पास घटना,डिवाइडर पर मिला युवक का शव, नहीं हुई पहचान!
रीवा . सड़के के डिवाइडर से एक युवक का शव बरामद हुआ है। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस बीमारी से मौत की आशंका जता रही है। समान थाने के गुलाब नगर के पास एक युवक डिवाइडर में मृत अवस्था में पड़ा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की उम्र 30 से 35 वर्ष के आसपास थी और उसके पास पहचान से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं मिले। आशंका जताई जा रही है कि वह श्रमिक था जो काम के लिए आया था। अचानक उसकी तबीयत खराब हुई तो वह डिवाइडर में लेट गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने फिलहाल शव को मर्चुरी में रखवा दिया है।