सिंगरौली : NCL सिक्योरिट के सहयोग से बड़े पैमाने पर चल रहा है कबाड़ ,पुलिस लेती है चढावा

0

सिंगरौली .NCL निगाही जंयत दुधिचुआ खदान से कबाड़ का काला कारोबार सिक्योरिट के सहयोग से बड़े पैमाने पर चल रहा है जानकारी के मुताबित कबाड़ चोरी में कांटा सहित परियोजना के अधिकारी भी मिले होते है सूत्र के मुताबित कम्पनी के अन्दर से मशीनों के पार्ट और केबल ,बैटरी लोहे के पोल ,आदि कीमती सामग्रियों की चोरी की जा रही है .पुलिस भी इन कबाडियों से एक अच्छा खासा चढ़ोतरी लेती है लेकिन कबाड़ के कारोबार पर रोक नहीं लग पाना और लगातार चोरियां बढ़ रही है .

बड़ी बात यह है पुलिस को महिना मिलना बंद हो जाये तो बिना शिकायत के कबाडियों पर कार्यवाही हो जाती है क्यों की पुलिस को कबाड़ के काले कारोबार की पूर्ण जानकारी है जिसके बदले में चढ़ावा लेती है ,NCL के शिकायत के बाद भी पुलिस चोरों पर कार्यवाही नहीं कर सकी है .

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.