Singrauli News: इन्वेस्टमेंट के नाम पर साइबर फ्रॉड ने उड़ाए थे 4,28,000 रुपये, सिंगरौली पुलिस ने कराया वापस

0

Singrauli News: ऑनलाईन साइबर फ्रॉड प्रकरण में फ़रियादी के करीब 4,28,000/-रुपये का फ्राड किया गया था। जिसमें से 2,98,701 रूपये की राशि पर होल्ड लगाया गया था। होल्ड की गई राशि फरियादी को 2,98,701/- रुपये की फ्रॉड हुई धनराशि को माननीय न्यायालय ने पुन: फ़रियादी के बैंक अकाउंट में लौटाने हेतु सुपुर्दगी संबंधी आदेश जारी किया गया। सिंगरौली पुलिस की साइबर सेल टीम द्वारा उक्त मामलो में त्वरित संज्ञान लेकर फ्रॉड हुवे ट्रांजेक्शन को होल्ड करवाते हुवे धनराशि को फ्रीज़ कराया गया, जिसके बाद साइबर सेल की विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर माननीय न्यायालय ने धनराशि को पीड़ित को सुपुर्दगी पर दिये जाने का आदेश जारी किया–

पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा जिलेवासियो के साथ लगातार घटित हो रहे साइबर फ्रॉड को गंभीरता से लेते हुये साइबर फ्रॉड से जुड़े प्रत्येक प्रकरण पर फोकस किया जा रहा है। सिंगरौली पुलिस द्वारा लगातार जिलेवासियो को साइबर फ्रॉड से बचाव हेतु गाइडलाइन जारी कर जागरूक किया जा रहा है। सिंगरौली पुलिस व सायबर सेल द्वारा प्रत्येक साइबर फ्रॉड प्रकरण को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्यवाही कर फ्रॉड गई राशि को होल्ड करवाने का भी प्रयास किया जा रहा है।इसी तारतम्य में फरियादी संजय कुमार पिता रामबृत निवासी ग्राम माजनकला, कचनी थाना नवानगर जिला सिंगरौली नें साइबर सेल जिला सिंगरौली में लिखित एवं ऑनलाईन पोर्टल पर शिकायत की थी कि उनके द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर इनवेस्टमेंट के नाम पर 4,28,000/- रुपए ठग लिये गये है।

उक्त प्रकरण संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने सायबर सेल टीम को तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। साइबर सेल टीम ने उक्त प्रकरण की जांच कर यह पाया कि इनवेस्टमेंट के नाम पर फरियादी से ली गई राशि पर तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध खाते को फ्रिज करवाया एवं बैंक से संपर्क स्थापित कर खातों की संपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार साइबर सेल की विस्तृत रिपोर्ट के आधार आवेदक को राशि वापस कराई गई। साइबर सेल ने खाते में 2,98,701/- रुपए को होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की जिस पर सायबर सेल द्वारा अग्रिम अनुसंधान किया गया ।उक्त विवेचना में दिनांक 04/06/24 को माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बैढ़न जिला सिंगरौली महेन्द्रपाल सिंह न्यायालय द्वारा उक्त राशि आवेदक को सुपुर्दगी पर दिये जाने एवं संबंधित बैंक को उक्त राशि पुन: फ़रियादी के खाते में वापस करने का आदेश जारी किया ।

उक्त कार्यवाही में सायबर सेल टीम जिला सिंगरौली, प्र.आर. दिपक परस्ते, आर. शोभाल वर्मा, राहुल कुशरो, नंदकिशोर रुहेला की सराहनीय भूमिका रही।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.