Singrauli News: गुमशुदा व्यक्ति को तलाश कर जयंत पुलिस ने पत्नी बच्चें से मिलाया

0

Singrauli News: गश्त के दौरान पुलिस चौकी जयंत के स्टाफ को एक व्यक्ति के सेक्टर बी में एक घर मे चोरी के लिए घूसने का पता चला इससे पहले कोई बड़ी चोरी कर पाता पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 427 ताहि कायम कर आरोपी राकेश कुमार पिता रामभवन निवासी बड़ोखर थाना बरगवां को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिक किया गया है–

जयंत चौकी पुलिस ने तीन दिनों में दो गुमशुदा एक महिला एवं एक पुरूष को तलाश कर परिजनों से मिलवाया है। मिली जानकारी के अनुसार 05/05/24 को थाना विन्ध्यनगर पुलिसा चौकी जयंत में गुम इंशान क्र. 24/24 कायम किया गया जिसे कल पता तलाश कर 32 वर्षीय महिला को परिजनों के सुपूर्द किया गया है।

एक अन्य गुमशुदा मेला सागर पनिका जिसकी पत्नी ने अपने पति की चौकी जयंत में गुमने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जिसे पुलिस ने पता तलाश कर पत्नी बच्चों के सुपूर्द किया है। चौकी जयंत में गुम इंशासन क्र. 13124 दर्ज थी।
उपरोक्त कार्यवाहियों में चौकी प्रभारी जयंत सुरेन्द्र यादव, सउनि श्याम बिहारी द्विवेदी, राजवर्धन सिंह, उत्तम सिंह, सतीष दीक्षित, प्र.आर. कुनाल सिंह, विवेक सिंह, संजय सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक विष्णु रावत, बिरेन्द्र पटेल आर. महेश पटेल, सुरेन्द्र यादव शामिल रहे।

Singrauli News: इन्वेस्टमेंट के नाम पर साइबर फ्रॉड ने उड़ाए थे 4,28,000 रुपये, सिंगरौली पुलिस ने कराया वापस

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.