Singrauli News: जल संवर्धन अभियान के अन्तर्गत नगर निगम द्वारा करई ढेकी तालाब की साफ-सफाई
Singrauli News: ’जल संवर्धन अभियान के अंतर्गत आज नगर निगम के द्वारा नगर के वार्ड 30 के ढेकी तालाब की साफ-सफाई हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया द्य इसमें सभी लोगों ने संयुक्त रूप से श्रमदान कर तालाब की साफ सफाई कराई, साथ ही तालाब के आसपास उगी अनावश्यक घास, प्लास्टिक बॉटल एवम अन्य कचरे को हटाया द्य इसके बाद तालाब की सफाई से निकला हुआ कचरा को एक श्रृंखला बनाते हुए सब ने एकजुट होकर श्रमदान करके कचरा गाड़ियों तक पहुंचाया–Singrauli News
कार्यक्रम में उपस्थित नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे जी ने कहा कि “नगर के जितने भी तालाब हैं यह हमारी पुरानी धरोहर है और हमारी आस्था के प्रतीक हैं हमें इनका संरक्षण मिलकर करना है द्य साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में सभी को मिलकर इस तरह काम करना है कि लोगों के लिए मिसाल हो जाए। कार्यक्रम में उपस्थित नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा ने कहा कि अपने पर्यावरण को साफ रखने के लिए हम जो मेहनत करते हैं उस मेहनत को करने के बाद जो सुकून मिलता है वह शब्दों से व्यक्त नहीं किया जा सकता नगर के सभी लोग मिलकर अपने नगर के लिए थोड़ी सी मेहनत करके देखें आपके मन को भी वही सुखद अनुभव होगा।
कार्यक्रम में पाषर्द गण, निगम उपायुक्त आरपी वेश, वार्ड के लोग सहित निगम की पूरी टीम स्थल पर मौजूद रही। कार्यक्रम के उपरांत सभी ने जल संरक्षण की शपथ संयुक्त रूप से ली कि हम जल संरक्षण करने में सहयोग करेंगे और पानी की एक-एक बूंद का उपयोग विवेकपूर्ण तरीके से करेंगे साथ ही ‘कैच द रेन अभियान को बढ़ावा देने में पूर्ण सहयोग देंगे।