Singrauli News: 18 से 20 जून तक स्कूल चलेंं हम अभियान के तहत आयोजित होगा प्रवेशोत्सव कार्यक्रम
Singrauli News: स्कूल चलें हम अभियान के तहत 18 से 20 जून के बीच स्कूलों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रवेशोत्सव मनाया जायेगा। अभियान को सफल बनाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा गाइड लाइन भी जारी की गई है। 10 जून को जारी हुए आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के आतिथ्य में स्कूल चलें हम अभियान का शुभारंभ होगा। 18 जून को विद्यालय में सांसद, विधायक सहभागिता करेंगे-Singrauli News
शाला स्तर पर आयोजित स्कूल चलें हम अभियान कार्यक्रम के पूर्व विद्यार्थियों एवं जनप्रतिनिधियों को सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया जायेगा। ग्राम/बसाहट के शाला से बाहर रहे बच्चों को चिन्हित कर उनका नामांकन शाला में कराया जाये। ऐसे बच्चों के अभिभावकों का शाला में स्वागत किया जाना है। इस दिन शाला में विशेष भोजन का वितरण भी होगा।
19 जून को शाला में उपस्थित अभिभावकों के साथ पढ़ाई की गतिविधियों पर चर्चा की जायेगी।
जिसमें कक्षावार विषयखंड, शैक्षणिक कलेंडर, अध्ययन अध्यापन प्रक्रिया, अभिभावक शिक्षक बैठक, सह शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा शाला में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी। राज्य शासन की ओर से अभिभावकों को संबोधित पत्र का वितरण किया जायेगा। कक्षावार उपयोगी स्टेशनरी सामग्री की अभिभावकों को जानकारी प्रदान की जायेगी। इसके अलावा नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जायेगा।
स्कूल चलें हम अभियान के तहत 20 जून को भविष्य से भेंट कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें जनप्रतिनिधियों, समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध, प्रभावशाली, प्रबुद्ध व सम्मानित व्यक्तियों को एक प्रेरक की भूमिका में शाला में आमंत्रित किया जायेगा और उन्हें विद्यार्थियों से भेंट कराया जायेगा। विद्यार्थियों से भेंट के लिए इच्छुक अन्य व्यक्तियों के लिए शाला चयन की ऑनलाइन सुविधा लिंक के द्वारा उपलब्ध रहेगी।
इच्छुक व्यक्ति किसी एक शाला का चयन कर विद्यार्थियों से भेंट कर सकता है। स्थानीय स्तर पर विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाड़ी, साहित्यकार, कलाकार, संस्कृतिधर्मी, समाजसेवी, उद्योगपति, उन्नत एवं सफल किसान, व्यवसायी, सैन्य और पुलिस अधिकारी, वरिष्ठ शासकीय अधिकारियों को उक्त कार्यक्रम के बारे में बताया जाये ताकि वह बच्चों को प्रेरित करने के लिए शाला में आ सकें और विद्यार्थियों को पढ़ाई सामग्री भी भेंट कर सकें। इसके अलावा जिले के प्रथम व द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को किसी एक शाला में जाकर एक पीरियड अध्यापन करने के लिए शाला आवंटित किया जाये।