Singrauli News: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 55 से अधिक वाहन चालकों के विरुद्ध की गयी चलानी कार्यवाही
Singrauli News: यातायात पुलिस टीम के द्वारा शहर के चौराहो पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य चलाए जा रहे अभियान के तहत यातायात पुलिस टीम द्वारा शहर के विभिन्न चौराहे जैसे माजन मोड़, इंदिरा चौक, अंबेडकर चौक, मस्जिद तिराहा, कालेज तिराहा, अमलोरी तिराहा, जयंत बस पड़ाव आदि स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक जो बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाना, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठ कर वाहन चलाना। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करना–Singrauli News
वाहनों का नम्बर प्लेट निर्धारित मानक अनुरूप ना होना। वाहनों में बिना किसी प्राधिकृत व्यक्ति के अनुमति के बिना परिवर्तन या मोडिफिकेशन कराना। दो पहिया वाहनों या बुलेट मोटरसाइकिल में मॉडिफिकेशन साइलेंसर लगाना। शहर के अंदर निर्धारित गति का पालन न करते हुए तेज रफ्तार में वाहन चलाना। रेड लाईट जम्प करना। साथ ही शहर के अंदर युवा वर्ग द्वारा दो पहिया वाहन चलाते समय तेज रफ्तार एवं स्टंट ड्राइव करते हुए पाए जाते हैं ऐसे चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग न करना उपरोक्त नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर वाहन चालकों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही के साथ-साथ समझाइए भी दी गई एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
वाहन चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस द्वारा बॉडीवार्म कैमरे की निगरानी में चालानी कार्यवाही की जा रही है नो पार्किंग एवं सड़क पर खड़े वाहनों पर व्हील लॉक लगाकर कार्यवाही की जा रही है। सिंगरौली पुलिस ने सिंगरौली वासियों से अपील किया है कि यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं से बचें।