Singrauli News: खुटार पंचायत में सरपंच और सचिव के द्वारा ताबड़तोड़ भ्रष्टाचार

0

Singrauli News: जिले के ग्राम पंचायत क्षेत्र खुटार जो की एक मिनी विधायक के रूप में जाना जाता है खुटार पंचायत में सालाना करोड़ों रुपए का आमदनी होने के बावजूद लूट के अलावा कोई भी अच्छा कार्य या विकास नहीं हो पाया। ऐसा ही मामला एक सामने आया है–Singrauli News

ग्राम पंचायत खुटार बाजार आंगनवाड़ी क्रमांक 1 के बगल में बना रहे भवन कार्य में बगैर कालम और विम का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, सरपंच व सचिव की लापरवाही के कारण बन रहा भवन बगैर इंजीनियर और ड्राइंग का बना रहे हैं

भवन अभी भी अधूरा हालत में पूरा मामला यह हैं खुटार बाजार में बना रहे मछली मुर्गा दुकान मैं बगैर रूम कंप्लीट किया बिना दुकानदारों से सिक्योरिटी राशि के रूप में अवैध रूप से पैसा लिया गया जो की उस राशि का ना तो रिसीव बिल मिला और ना ही अभी तक कोई कमरा मिला नहीं सरपंच व सेक्रेटरी पैसा वापस कर रहे हैं, जैसे राजू कहार ने ₹40000 सिक्योरिटी राशि के रूप में दिए, वीरेंद्र केवट ने ₹10000 दिए, संतोष केवट ने ₹20000 दिए, शमसुद्दीन अली ने ₹50000 दिए लेकिन अभी तक इन लोगों के राशि का कोई भी बिल व राशि रिटर्न नहीं हुआ। और नहीं इन लोगों को रूम कंप्लीट करके दिया गया।

बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों को बढ़ावा देने के आरोप में YouTuber महिला गिरफ्तार

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.